भूगर्भीय जांच न होने से ग्रामीण नाराज, धरना देंगे
मुनस्यारी के ग्रामीण 17 अप्रैल को तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। वे भूगर्भीय जांच की मांग कर रहे हैं, जिसमें बोना, गोल्फा, तोमिक, आलम जैसे गांव शामिल हैं। युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के...

मुनस्यारी। विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का भूगर्भीय जांच न होने से आक्रोशित ग्रामीण आगामी 17 अप्रैल को तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को युकां जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि बोना, गोल्फा, तोमिक, आलम, पत्थरकोट, भैंसखाली, रतगडी, जोशा, मर्तमा, मालुपाती, धापा, टांगा, बिंदी, गीखू, झापुली आदि गांवों की भूगर्भीय जांच की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र कोई सुध नहीं ले रहा है। कहा कि प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर ग्रामीणों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में हरीश सिंह, मनोज कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।