उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि से फिर आएगी आफत, उत्तरकाशी-चमोली समेत 6 जिलों में अलर्ट
- मौसम विभाग ने 12 अप्रैल से दो दिन रविवार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड मौसम पर अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बारिश् के साथ ही ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी किया गया है। उत्तराखंड में छह जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल से दो दिन रविवार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
जबकि, छह पहाड़ी जिलों में बारिश के तीव्र दौर के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकेगी, ओलावृष्टि और तेज बारिश का दौर संभव है।
कालाढूंगी में हुई सबसे ज्यादा बारिश
नैनीताल जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी रहा। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 16 एमएम कालाढूंगी में हुई है। वहीं हल्द्वानी में 8 एमएम, नैनीताल में 10 एमएम, श्री कैंची धाम में 3 एमएम, बेतालघाट में 5.5 एमएम, रामनगर में 2.2 एमएम बारिश हुई। हल्द्वानी में आज सुबह से धूप खिली रही। सुबह 11 बजे तापमान 32 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।
बारिश के बाद मैदानी शहरों में भी तापमान में गिरावट
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बढ़ते तापमान ने लोगों को काफी परेशानी किया था। लेकिन, बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है।
उत्तराखंड में हल्द्वानी, रुड़की, रुद्रपुर, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मौदानी शहरों में बरतसात के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को धूप की तपिश से राहत मिली। साथ ही हवा में हल्की ठंडक बनी रही। मैदानी शहरों में पिछले दो हफ्ते से गर्मी के साथ लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी।
दिन में धूप की तपिश और गर्म हवाएं लोगों को बीमार कर रही थी लेकिन बारिश के बाद दिन में गर्मी कम रही। धूप की चमक भी हल्की रही। शाम को भी हवा में हल्की ठंडक बन गई। रात के समय भी गर्मी का एहसाह कम रहा। हालांकि आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।
जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
चिकित्सकों के एक दिवसीय अवकाश के बाद दूसरे दिन शनिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, रुद्रपुर, ऋषिकेश, काशीपुर, हल्द्वानी आदि शहरों में सरकारी अस्पतालों दस बजे तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन जारी है।
सरकारी अस्पतालों में खासी भीड़ देखने को मिली रही है। पर्ची बनाने के काउंटर से लेकर दवा लेने व अल्ट्रासाउंड के लिए लाइन लगी हुई है। अधिकतर मरीज बुखार, खांसी तथा पेट दर्द के पहुंच रहे हैं।
बारिश के बाद आई आफत, बिगड़े मौसम अंधड़ से कई जगह गिरे पेड़
बीते दो दिन में मौसम में आए बदलाव से लगातार बढ़ रही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते दो वर्षों में अप्रैल महीने में सबसे कम है। इससे पहले पारा लगातार 32 डिग्री से ऊपर बना हुआ था।
इधर, शुक्रवार आधी रात में आंधी से कई जगह पेड़ गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के कई हिस्सों में आने वाले 24 घंटे में फिर से बारिश होने की तीव्र संभावना है। कुमाऊं क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे में नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार हल्द्वानी में दो साल बाद 10 अप्रैल को तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह कहते हैं कि मौसम में 24 घंटे में और बदलाव होने की संभावना है। दो दिनों से बारिश और अतिवृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। बीते सालों में 10 अप्रैल को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा है। इस बार बारिश के कारण तापमान में बदलाव देखने को मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।