बाल विवाह व बाल श्रम की जानकारी दी
रामनगर में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि कानून सिर्फ सजा देने का काम नहीं करता, बल्कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा भी...

रामनगर। तहसील विधिक सेवा समिति व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के मार्गदर्शन में सिद्धार्थ कुमार सचिव तहसील विधिक सेवा समिति न्यायिक मजिस्ट्रेट रामनगर ने शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार ने छात्र-छात्राओं, लोगों व अधिवक्ताओं को बताया कि कानून का काम केवल लोगों को सजा देना ही नहीं होता बल्कि उनकी सुरक्षा करना भी होता है। कहाकि बाल श्रम व बाल विवाह बच्चों के बचपन को छीन लेता है जो उनका अधिकार है। इस मौके पर अपर मुख्य न्यायाधीश राजीव धवन, तहसीलदार मनीषा मकराना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन तिवारी, गिरधर बिष्ट, गणेश कुमार गगन, उमाशंकर टम्टा, दीप्ति, गौरव तिवारी, अश्विनी लटवाल, शुभम, जीवन सत्यवली, चंद्रशेखर मिश्रा, अमिता लोहनी, भावना रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।