रामनगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई
रामनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई रामनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई रामनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई रामनगर में डॉ. भीम

रामनगर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को रामनगर में शोभायात्रा निकाली गई। आंबेडकर समारोह समिति रामनगर के संयोजक रेवी राम के दिशा निर्देशन में निकली शोभायात्रा आंबेडकर पार्क लखनपुर से आरंभ होकर रामनगर बाजार होते हुए शहर के कई मुख्य मार्गों से गुजरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन राम शिल्पकार, विशिष्ट अतिथि भुवन चंद आर्य, शिवलाल टम्टा रहे। अध्यक्षता देवी राम और संचालन विनोद अन्जान ने। वहीं, महिला एकता मंच ने मालधन पंचायत भवन में गोष्ठी आयोजित कर डॉ. आंबेडकर के बताए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि कानून मंत्री रहते हुए आंबेडकर ने कई महत्वपूर्ण बिल प्रस्तुत किए। लखनपुर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षक कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोगों ने डॉ. आंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां गोविंद सिंह बिष्ट, महेश, बसंत लाल वर्मा, नवेन्दु जोशी, आनंद बल्लभ पाठक, प्रकाश फुलोरिया, देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं, ग्राम लेटी में भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मंडल मंत्री दीपक राणा, मनोनीत ग्राम प्रधान लेटी दीप चन्द्र आर्य, इंदर लाल, कैलाश चंद्र, नंदकिशोर मौजूद रहे। ग्राम लेटी में भी डॉ. आंबडेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।