रामनगर में बगीचे में आए बाघ ने किया रेस्क्यू
रामनगर में बगीचे में आए बाघ ने किया रेस्क्यूरामनगर में बगीचे में आए बाघ ने किया रेस्क्यूरामनगर में बगीचे में आए बाघ ने किया रेस्क्यूरामनगर में बगीचे म
रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में नए पुल के समीप एक बगीचे से वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि इलाके में बीते कई दिनों से बाघ की आवाजाही देखी गई थी। रविवार को नए पुल के पास एक बगीचे में बाघ देखा गया। बाघ को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी, वन दारोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे और वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत कुमार वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नए पुल के पास खड़ी भीड़ को हटाया गया। रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम और वन्यजीव चिकित्सकों ने रामनगर-हल्द्वानी मार्ग नए पुल के समीप बगीचे और झाड़ियों के बीच बाघ को ट्रेंकुलाइज किया। उन्होंने बताया कि बाघ को रेस्क्यू सेंटर ढेला भेज दिया गया है। कॉर्बेट के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत कुमार ने बताया कि बाघ की उम्र दस साल है और वह नर है। उन्होंने बताया कि बाघ बीमार है और उसका उपचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।