Women Protest Against Liquor Shop Closure in Maladhan Demand Health Facilities मालधन में शराब की दुकानें बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsWomen Protest Against Liquor Shop Closure in Maladhan Demand Health Facilities

मालधन में शराब की दुकानें बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मालधन में शराब की दुकानें बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शनमालधन में शराब की दुकानें बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शनमालधन में शराब क

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरFri, 11 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
मालधन में शराब की दुकानें बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रामनगर, संवाददाता। मालधन में शराब की दुकान को बंद करने को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने एसडीएम और आबकारी विभाग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम और आबकारी विभाग के अधिकारी को ज्ञापन देकर दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया गया। शुक्रवार को महिला एकता मंच के नेतृत्व में महिलाएं एसडीएम दफ्तर के बाहर एकत्रित हुईं। उन्होंने कहा कि मालधन के लोग लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के बजाय शराब की दुकान खुलवाई जा रही हैं। कहा कि शासन-प्रशासन ने लोगों को बर्बाद करने की ठान ली है। अस्पताल में गर्भवती महिलााएं रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से परेशानियों का सामना करती हैं। व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने से प्रसव के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है। अस्पताल में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधाएं जनता के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की। अधिकारियों को ज्ञापन देकर उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर 16 अप्रैल से शराब की दुकान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर कौशल्या चुनियाल, रजनी, शिवानी, ममता, आन्नदी, पिंकी, मन्जू, पूजा, विनीता, सरस्वती जोशी, भगवती, सीमा आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।