AIIMS Rishikesh Hosts Cleanliness Campaign to Promote Hygiene Awareness रोगी-तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAIIMS Rishikesh Hosts Cleanliness Campaign to Promote Hygiene Awareness

रोगी-तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया

एम्स ऋषिकेश ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत मरीजों और उनके तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक ने स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। सभी को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 5 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
रोगी-तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया

एम्स ऋषिकेश की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को मरीजों और उनके तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कहा गया कि शरीर को निरोगी रखने के लिए स्वच्छता अपनाना जरूरी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इन दिनों देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति दैनिक जीवन में साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखें। इसी क्रम में एम्स ऋषिकेश में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से रोगियों उनके तीमारदारों और संस्थान के स्टाफ को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के पहले चरण में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने हेल्थ केयर वर्करों सहित स्टाफ को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के प्रति संकल्पित होगा। कहा कि शरीर को निरोगी बनाए रखने के लिए स्वच्छता बरतनी बहुत जरूरी है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने स्वस्थ समाज के लिए मिशन के रूप में कार्य करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सीय पेशे सहित प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता को एक अभियान के तौर पर संचालित करने की आवश्यकता बतायी। स्वच्छता अभियान की समन्वयक डॉ. पूजा भदौरिया ने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हमें स्वयं से ही करनी होगी। कहा कि इस वृहद अभियान में सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। संस्थान के विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों के दौरान नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, विशेष साफ-सफाई अभियान, पोस्टर और वाल पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में अस्पताल के डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के अलावा, हेल्थ केयर वर्कर्स, तकनीशियन, स्वच्छता टीम, संक्रमण नियन्त्रण टीम, डायटीशियन आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएमएस डॉ. भारत भूषण, डॉ. रवि कुमार, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा और विभिन्न विभागों के डीएनएस, एएनएस और नर्सिंग अधिकारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।