मजदूरों को बाबा साहब ने दिलवाया था न्याय
अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने मजदूर दिवस को धूमधाम से मनाया। सदस्यों ने बाबा साहब को याद किया और उनके संघर्ष को सराहा। महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहब ने मजदूरों के लिए काम के घंटे...

अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने गुरुवार को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया। महासंघ सदस्यों ने मजदूर दिवस पर संविधान निर्माता को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने मजदूरों के हितों के लिए कार्य किया। रेलवे रोड स्थित आंबेडकर पार्क में मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ की बैठक हुई। महासभा सदस्यों ने पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। महासंघ के अध्यक्ष पंकज जाटव ने कहा कि एक मई के दिन बाबा साहब ने सभी, मजदूरों, कामगार, नौकरी करने वाले व आमजन के लिए काफी बड़ा संघर्ष कर उनके लिए 12 घंटे काम करने के समय को घटाकर आठ घंटे करवाया था।
इस ऐतिहासिक दिन को मजदूर दिवस के रूप में संपूर्ण भारत में जाना जाता है तथा बाबा साहब ने बहुजन समाज के हक और अधिकारों के लिए जीवन भर कई आंदोलन भी किये। मौके पर महासंघ महासचिव सुभाष जाटव, उपाध्यक्ष रजत कालरा, जतिन जाटव, वीर भारती गौतम, बृजेश कुमार निगम, राजेश कुमार, वीरेंद्र पासवान, राजकुमार, संजीव कुमार बिट्टू, राज, अमित जाटव, सरल चौहान, इंदर सिंह कटकवाल, वेदपाल नागी, भोलाराम जाटव, मोहनलाल, रमेश कुमार गौतम, रवि कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।