स्कूली छात्रों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई
डोईवाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल-विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसमें छात्रों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई और विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाल...

डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल-विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, जिनमें छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के रोकथाम की शपथ दिलाई गई। शुक्रवार को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला केंद्र, नया गांव भटवाड़, मिस्सरवाला प्रथम, मिस्सरवाला द्वितीय, ज्ञान विहार, मिल परिषद, रविदास मंदिर और थाना क्षेत्र केंद्र आदि में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने बाल विवाह, लिंगानुपात, पॉक्सो आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं को बाल-विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलवाई गई। सभी ने बाल-विवाह के खिलाफ एकजुट होकर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता खत्री ने बताया बाल विवाह कानूनी अपराध है और इससे बच्चों का मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास प्रभावित होता है। अंजू बिष्ट ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान अंजू भटवाड़, मंजू जोशी, निधि सक्सेना, सारिका बिंजौला, वर्जिता, रीता आदि उपस्थित रहे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।