गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी लोग
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी की लहर जारी है। चिलचिलाती धूप और उमस के कारण लोग गंगा और जलस्रोतों का सहारा ले रहे हैं। ऋषिकेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जिससे पर्यटक गंगा घाटों और वाटर फॉल...

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। चिलचिलाती धूप के चलते तापमान लगातार बढ़ रहा है। रात में बारशि और दिन तेप धूप ने उमस बढ़ा दी है। ऐसे में लोग गंगा और अन्य जलस्रोतों का सहारा लेते दिख रहे हैं। ऋषिकेश में रविवार को अधिकत्तम तापमान 35 डिग्री रहा। सुबह से ही तेज धूप ने यहां लोगों को गर्मी से परेशान किया। ऐसे में क्षेत्र के लोग और पर्यटक गंगा घाटों में स्नान करते दिखे और अपने आप को ठंडक पहुंचाते रहे। वहीं आसपास के वाटर फॉल में भी लोगों की भीड़ रही। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट, साईं घाट, दयानंद घाट आदि जगहों पर दिन भर लोगों की भीड़ रही।
वहीं नीलगड्डू स्थित वाटर फॉल, पटना वाटर फॉल व अन्य जगहों पर बह रहे झरनों में लोग आनंद लेते दिखे। बीते दो तीन दिनों से दिन में तेज धूप और शाम के बाद बारिश के चलते उमस भी देखने को मिल रही है। जिससे राहत के लिए लोग जल स्त्रोतों का सहारा ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।