लापता युवक का सुराग नहीं लगने पर भड़के लोग
श्यामपुर से 19 वर्षीय युवक हर्षित राणा 8 अप्रैल से लापता है। उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन...

श्यामपुर से लापता युवक का 26 दिन बाद भी पता लगने पर परिजनों और स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने श्यामपुर पुलिस की चौकी का घेराव कर मामले में लापरवाही बतरने का आरोप लगाया। नारेबाजी करते हुए युवक को अतिशीघ्र तलाश करने की मांग की। चौकी प्रभारी के मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देने पर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुए। रविवार दोपहर श्यामपुर में बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंचे गए। उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय हर्षित राणा आठ अप्रैल से लापता है, जिसकी गुमशुदगी भी उसकी माता कविता राणा निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश ने दर्ज कराई है।
लेकिन अभी तक पुलिस हर्षित का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अन्य मामलों में पुलिस की तत्परता दिखती है, लेकिन पूर्व सैनिक के बेटे को लेकर ऐसी गंभीरता नजर नहीं आ रही है। प्रदर्शन के बीच चौकी प्रभारी योगेश चंद खुमरियाल ने आक्रोशित लोगों को शांत किया। उन्होंने बताया कि हर्षित की तलाश से संबंधित आवश्यक जानकारी परिजनों व स्थानीय लोगों से साझा की। बताया कि घटनास्थल व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। हर्षित के पास मोबाइल नहीं है, जिसके चलते उसकी लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है। सीसीटीवी कैमरों के सहारे ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया कि मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुनील हैं। अब इस मामले की जांच खुद करेंगे। दावा किया कि शीघ्र हर्षित को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।