Severe Hailstorm and Rain Damage Wheat Crops in Teerthnagar बारिश के चलते गर्मी से राहत, फसल को नुकसान, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSevere Hailstorm and Rain Damage Wheat Crops in Teerthnagar

बारिश के चलते गर्मी से राहत, फसल को नुकसान

गुरुवार की रात तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और ओले गिरे। इससे गर्मी में राहत मिली, लेकिन गेहूं की फसल को 15 प्रतिशत तक नुकसान हुआ। बारिश के कारण कई जगह जलजमाव हुआ और डोईवाला में बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 11 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
 बारिश के चलते गर्मी से राहत, फसल को नुकसान

तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में बीते गुरुवार की रात आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे। इससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। तीर्थनगरी में गुरुवार शाम से ही तेज हवाओं संग बारिश शुरू हो गई। दिन में ही बादल छाने लगे थे। शाम होते होते ओले के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश और हवाओं की वजह से तापमान गिरने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी बनती दिखी। दून तिराहा, दून मार्ग, हरिद्वार मार्ग पर पुरानी चुंगी, कोयल घाटी, शिवाजीनगर आदि जगहों पर जलजमाव हो गया। हालांकि कुछ ही देर में यहां बरसात का निकल गया। लेकिन गुमानीवाला में बरसात के बाद जगह जगह टूटी सड़कों पर जलजमाव देखा गया। यहां सड़क पर जलजमाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों और डोईवाला में आंधी और ओले वाली बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। डोईवाला, बुल्लावाला, झबरावाला, दुधली, रेशममाझरी, शेरगढ़, खैरी, धर्मूचक, थानो, श्यामपुर आदि जगहों पर गेंहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। डोईवाला के कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने बताया कि क्षेत्र में बारिश से 15 प्रतिशत गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।

आंधी में गिरा पेड़, रातभर गुल रही बिजली

डोईवाला। बीते गुरुवार की रात ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने से बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी रात बाधित रही। डोईवाला में मिल रोड मुख्य मार्ग पर भारी भरकम पेड़ गिर जाने से रात्रि में यातायात अवरुद्ध हो गया। पेड़ खालसा फर्नीचर संस्थान के सामने आ गिरा, जिसे बिजली विभाग और पुलिस विभाग ने कटवाकर रोड पर यातायात शुरू किया। वहीं दूसरी ओर हंसू वाला बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाने से एक पोल गिरा और बिजली की लाइन भी टूट गई। ऐसा ही नजारा झबरावाला में देखा गया, जहां कई जगह पेड़ों की टहनियां बिजली की लाइनों के ऊपर झूलती हुई दिखाई दी। बहरहाल बिजली विभाग ने तेजी से कार्य करते हुए सुबह सात बजे तक सभी लाइन दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।