छात्राओं ने आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियां जानी
राजकीय महाविद्यालय डोईवाला की गृह विज्ञान की छात्राओं ने आंगनबाड़ी केंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्राओं ने मातृ एवं बाल विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। आंगनवाड़ी संचालिका ने मध्याह्न भोजन...

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला की गृह विज्ञान की छात्राओं ने आंगनबाड़ी केंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारियां लीं। मंगलवार को शाहिद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने आंगनबाड़ी केंद्र भानियवाला का शैक्षिक भ्रमण किया। विभाग प्रभारी डॉ. प्रभा बिष्ट ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण के जरिए छात्राओं को आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों की जानकारियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने मातृ एवं बाल विभाग द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित पोषाहार सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां एकत्रित कीं। आंगनवाड़ी संचालिका सोमबाला एवं सहायिका अनिता ने छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना तथा बालकों के स्वास्थ्य अनुवीक्षण संबधी प्रक्रिया के विषय में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. पुष्पा कुमारी, आंचल, ममता, नंदिनी, सुहानी, सृष्टि, स्वाति आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।