डोईवाला चौक पर कई महीनों से वाटर कूलर खराब
डोईवाला के मुख्य चौक पर लगे दो वाटर कूलर कई महीनों से खराब हैं, जिससे क्षेत्रवासियों और राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में ठंडे पानी के बिना लोग 20 रुपये की बोतल खरीदने को...

डोईवाला में मुख्य चौक पर लगे दोनों वाटर कूलर कई महीनों से खराब पड़े हैं। जिससे क्षेत्रवासियों और राहगीरों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला नगर चौक पर आसपास के क्षेत्र से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग अस्पताल, कचहरी, कोर्ट सहित अन्य सरकारी विभागों के अलावा डोईवाला चौक बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। बढ़ती गर्मी से गला सूखने पर शीतल पानी ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में मजबूरी में लोगों को 20 रुपये की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। डोईवाला नगर चौक पर दो वाटर कूलर लगे हुए हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी व देखरेख के अभाव में वाटर कूलर बदहाल पड़े हैं। दिन प्रतिदिन तापमान मे इजाफा हो रहा है, ऐसे में दोनों वाटर कूलर लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहे है। रेलवे रोड व्यापारी अपूर्व गोयल ने बताया कि चौक पर लोगों की हमेशा दूर दराज से आने वालों की भीड़ रहती है। इसके बाद भी निकाय प्रशासन से वाटर कूलरों को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है। स्थानीय निवासी गोपाल और नवनीत अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से यहां वाटर कूलर पर खराब पड़ा है। जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वाटर कूलर खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। वाटर कूलर जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि वाटर कूलर की मशीन खराब हो गई है, जिसे ठीक करने के लिए भेजा जा चुका है। जल्द ही समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।