महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
भगवानपुर। शुक्रवार को भगवानपुर क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कस्बें
शुक्रवार को भगवानपुर क्षेत्र में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कस्बें में क्वांटम कॉलेज के पास शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को क्वांटम कॉलेज के पास से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। चोली शहाबुद्दीनपुर होते हुए यात्रा रायपुर चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास समाप्त हुई। जहां लोगों ने महाराणा प्रताप अमर रहें और देशभक्ति नारे लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजित शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान रचित अग्रवाल, मोहित राणा, सागर राणा, मोती राणा, प्रवीण राणा, रंजन प्रताप, अर्पित राणा, देव राणा आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।