डॉ. प्रकाश की शोध परियोजना स्वीकृत
रुड़की,संवाददाता। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. तीर्थ प्र

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. तीर्थ प्रकाश की शोध परियोजना स्वीकृत हुई है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इस योजना के तहत शासन की ओर से उत्तराखंड के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की तरफ से भेजे गए शोध परिजनों में से केवल 23 शोध परियोजनाएं चयनित एवं स्वीकृत हुई है। जिसमें हमारे महाविद्यालय के डॉ. तीर्थ प्रकाश, प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग की शोध परियोजना भी स्वीकृत हुई है। डॉ. तीर्थ प्रकाश ने बताया कि शोध परियोजना का विषय जनांकिकी लाभांश में नरेंद्र मोदी सरकार की कौशल विकास योजना एवं सतत विकास की उपयोगिता का विश्लेषणात्मक अध्ययन : उत्तराखंड राज्य के विशेष संदर्भ में है। जिसके लिए करीब साढे पांच लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। उनकी इस उपलब्धी पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने खुशी व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।