अन्नदा कॉलेज में पुस्तकालय उपयोग विषय पर संगोष्ठी आयोजित
हजारीबाग के अन्नदा कॉलेज में पुस्तकालय समिति द्वारा पुस्तकालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी आयोजित की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकालय संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज में पुस्तकालय समिति की ओर से पुस्तकालय के उपयोग को बढ़ावा देने विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकालय संसाधनों के अधिकतम और प्रभावी उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना था। संगोष्ठी की शुरुआत डॉ अजीत श्रीवास्तव ने विषय-परिचय कराते हुए विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया और पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में डॉ आकाश गोराई, डॉ जेपी सान्याल, डॉ मीना श्रीवास्तव, जयब्रत मैती, प्रमोद पांडेय, अमित कुमार एवं मीना श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपस्थिति रही और सभी ने चर्चा में सक्रिय भागीदारी की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।