कई ग्रामीणों पर लगाया हत्या का आरोप
भगवानपुर, संवाददाता। खेड़ी शिकोहपुर में गेहूं कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।

खेड़ी शिकोहपुर में गेहूं कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। गुरुवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कई लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार खेड़ी शिकहोपुर गांव में गेहूं कटाई को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने गुरुवार दोपहर को थाने पुलिस को तहरीर देकर कई ग्रामीणों को नाम दर्ज करते हुए मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।