कूड़े के ढेर में लगी आग
रुड़की, संवाददाता। मंगलवार देर रात नगर निगम के कूड़ा डंपिंग में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अग्निश्मन की टीम ने कड़ी मशक्कत के

मंगलवार देर रात नगर निगम के कूड़ा डंपिंग में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अग्निश्मन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली थी कि गंगनहर थाना क्षेत्र के सालियर में बने हुए रुड़की नगर निगम के कूड़ा डंपिंग में पड़े हुए कूड़े में आग लग गई है। अग्निश्मन की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग को आसपास के क्षेत्र में भी फैलने से रोका गया। उन्होंने बताया कि आग की घटना से कोई जनहानि नहीं पहुंची है। टीम में विपिन तोमर, हरीश राणा, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।