रंजिश में मारपीट के मामले में चार पर केस दर्ज
मंगलौर। पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 24 April 2025 06:19 PM

पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है। कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव निवासी इकबाल ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसे लंबे समय से रंजिश रखते चले आ रहे हैं। आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम को आरोपी लाठी डंडों के साथ उसके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि सलमान, नौमान, अनस व अफजाल निवासी ग्राम पीरपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।