रोजगार देकर भारत के विकास में सहयोग करें छात्र: किरण बेदी
कलियर, संवाददाता । हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्रों ने जो रियल टाईम प्रोजेक्टस बनायें हैं उनसे लगता है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अच्छे उद्धमी और

हरिद्वार विश्वविद्यालय के छात्रों ने जो रियल टाईम प्रोजेक्टस बनाए हैं उनसे लगता है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अच्छे उद्धमी और अच्छे नागरिक बनकर लोगों को रोजगार देकर भारत के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। यह बात हरिद्वार विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक वार्षिक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि भारत की प्रथम महिला आईपीएस डॉ. किरन बेदी ने कही। बाजूहेडी में हरिद्वार विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक समारोह उत्कर्ष- 2025 का आयोजन शुक्रवार देर शाम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत की प्रथम महिला आईपीएस डॉ. किरन बेदी, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सीए एसके गुप्ता व उनकी पत्नी नीरू गुप्ता, उपाध्यक्ष नमन बंसल व उनकी पत्नी नितिका बंसल ने संयुक्त रूप से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।