वेतन नहीं मिलने तक धरने पर रहेंगे मिल कर्मचारी
कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते 15 हजार कुंतल सुख रहा है गन्ना,कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते 15 हजार कुंतल सुख रहा है गन्ना पिछले आठ माह

इकबालपुर शुगर मिल में रविवार को यहां के कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब जब तक वेतन नहीं मिल जाता है यह आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर बैठे मिल कर्मचारियों ने कहा कि पिछले करीब 8 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार के पालन पोषण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि वेतन के संबंध में मिल प्रबंधन के साथ पहले भी कई बार वार्ता हुई। हर बार आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। कहा कि नौकरी के बावजूद उन पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। बकाया वेतन नहीं मिलने तक वह किसी भी सूरत में काम पर नहीं लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।