मेडिकल स्वामी से मारपीट के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कलियर,संवाददाता। मेडिकल स्वामी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

मेडिकल स्वामी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पिरान कलियर के मुकर्रबपुर निवासी मीरहसन ने तहरीर देकर बताया कि सोहलपुर रोड़ पर उसके पुत्र आसिफ का मेड़िकल स्टोर हैं। सोमवार की रात कुछ युवकों ने आसिफ पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुसव्वर उर्फ रोली, अरमान उर्फ माननी, मोहतसीन, अमीर आलम उर्फ राजा निवासी बेड़पुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।