नुक्कड़ नाटक कर मलेरिया से बचाव के उपाय बताए
कलियर, संवाददाता। शेफिल्ड स्कूल के छात्रों ने मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पहलगाम में शहीद हुए

शेफिल्ड स्कूल के छात्रों ने मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्व मलेरिया दिवस एवं कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर शेफील्ड स्कूल के छात्र अक्षरा, अर्शिया, शिवांक, कृष्णा, मिमास, रजत, सचिन, अनुराग, प्रिंस, अनव अर्शील ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। उन्होंने इमलीखेड़ा नगर पंचायत के लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायराना हरकत है। इस घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।