लंबित मामलों का शीघ्र करें निस्तारण: एसपी देहात
रुड़की, संवाददाता। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने शुक्रवार को बुग्गावाला थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण की शुरुआत थाना भवन और परिसर से की।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने शुक्रवार को बुग्गावाला थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण की शुरुआत थाना भवन और परिसर से की। इसके बाद बैरक का रखरखाव, साफ सफाई, मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया। थाने पर उपलब्ध अस्लाह दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया। जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया। इस दौरान कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति में सशस्त्रों की हैंडलिंग कराई गई। हैंडलिंग और सशस्त्र की साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाने पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस, कुर्की आदि मामलों के रखरखाव, एमवी एक्ट, लावारिस अभियोगों से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण में नीलामी प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।