Victim Files Case Against Father-Son Duo for Threats Over Land Dispute मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsVictim Files Case Against Father-Son Duo for Threats Over Land Dispute

मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी

रुड़की,संवाददाता। एक पीड़ित व्यक्ति ने पिता, पुत्र के खिलाफ मंगलवार की देर रात्रि मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि दोनों पिता, पुत्र ने फोन पर मुकदमा

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 16 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी

एक पीड़ित व्यक्ति ने पिता-पुत्र के खिलाफ मंगलवार की देर रात्रि मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि दोनों पिता, पुत्र ने फोन पर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी हैं। गंगनहर कोतवाली के नेहरूनगर निवासी विकास त्यागी ने बताया कि उसके भाई आदेश व झबरेड़ा के गांव मोलना निवासी सुबोध पुत्र प्रेम के बीच सिविल कोर्ट में जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा हैं। आरोप हैं कि मुकदमा वापस लेने को लेकर अंशुल व सुबोध ने फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी हैं। तहरीर में बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पहले भी मर्डर हो चुके हैं। पीड़ित ने अपनी व भाई की जान का खतरा बताते हुए अंशुल, सुबोध ग्राम मोलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुकदमा पहले से चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।