बारापुला फ्लाईओवर पर 25 अप्रैल तक डायवर्जन रहेगा
बारापुला रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा पुल

बारापुला रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा पुल
रैपिल रेल के निर्माण कार्य के चलते लिया गया फैसला
ट्रैफिक अपडेट
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।
रैपिल रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के निर्माण के चलते बारापुला फ्लाईओवर 25 अप्रैल तक रोजाना पांच घंटे तक बंद रहेगा। यातायात कम प्रभावित हो, इसलिए यह निर्माण कार्य रात को होगा। बारापुला के दोनों कैरिज वे आधी रात 12 बजे से तड़के पांच बजे तक यातायात के लिए बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करें।
आरआरटीएस का कॉरीडोर न्यू अशोक नगर से यमुना नदी पार करने के बाद बारापुला के ऊपर से गुजरेगा। अब इस हिस्से पर गार्डर चढ़ाने का काम चल रहा है। यह काम रोजाना रात को किया जाएगा। इसलिए बारापुला फ्लाईओवर को रोजाना रात को (सराय काले खां से एम्स व एम्स से डीएनडी/सराय काले खां रिंग रोड) बंद रहेगा।
ये वैकल्पिक मार्ग सुझाए
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक बारापुला बंद रहेगा तब तक आईटीओ, सराय काले खां या नई दिल्ली से आने वाले लोग एम्स या दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए महारानी बाग, आश्रम, लाला लाजपत राय मार्ग या रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह, एम्स की तरफ से आने वाले बारापुला की बजाए रिंग रोड या फिर लाल लाजपत राय का प्रयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।