रंजिश के चलते हुए झगड़े में दस लोग घायल
भगवानपुर। पुरानी रंजिश के चलते इनायतपुर गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों तरफ से दस लोग घायल हुए है। पुलिस दोनों पक्षों क

पुरानी रंजिश के चलते इनायतपुर गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों तरफ से दस लोग घायल हुए है। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। इनायतपुर गांव में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के ईलम चंद, सचिन, अमित कुमार, नवनीत, सुमित कुमार तथा हितेश कुमार, प्रमोद, राहुल, मोहित, रोहन, घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।