जल जीवन मिशन से संबंधित 18 शिकायते मिली
झबरेड़ा। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जल जीवन मिशन ने बुधवार को मौलना गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 18 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत

ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जल जीवन मिशन ने बुधवार को मौलना गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 18 ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिलाधिकारी के निर्देश पर मौलना गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पानी को प्रेसर कम होने, पाइप लीकेज, नए कनेक्शनों को जोड़ने और पाइपलाइन डालकर गड्ढे नहीं भरने आदि से संबंधित 1शिकायते मौजूद अधिकारियों के सामने रखी। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य शुरु कर दिया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता, पटवारी बिजेंद्र कुमार, जेई सचिन कुमार, ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेटरी, जल जीवन मिशन अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।