गौरीकुंड पहुंचने पर बाबा केदार की डोली का पुष्प वर्षा से स्वागत
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली बुधवार को गौरीकुंड पहुंची। भक्तों ने डोली का भव्य स्वागत किया, पुष्प वर्षा की गई और जयकारे लगाए गए। डोली ने सुबह फाटा से प्रस्थान किया और गौरीकुंड में व्यापारियों...
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली बम-बम भोले और जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ बुधवार सांय गौरीकुंड पहुंच गई। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत किया। चारों ओर से पुष्प वर्षा की गई। गौरीकुंड में माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। बुधवार को फाटा से सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली ने गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया। सेना की 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की मधुर धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली आगे बढ़ी। अनेक स्थानों पर भक्तों ने बाबा केदार की पंचमुखी डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित किए। हर कोई हाथ में फूलों की माला लेकर बाबा की डोली का स्वागत करते दिखे। गौरीकुंड में पहुंचते ही डोली का बाजार में व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद डोली गौरीमाई मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद विश्राम किया गया। गुरुवार 1 मई को बाबा केदार की डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 2 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर मुख्य पुजारी बागेश लिंग, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, विष्णुकांत कुर्माचली, रमेश चन्द्र जमलोकी, राकेश गोस्वामी, दीघायु गोस्वामी, मायाराम गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।