Kedarnath Weather Woes Rain Disrupts Travel Preparations and Reconstruction Efforts केदारनाथ में हो रही बारिश बन रही तैयारियों में बाधक, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Weather Woes Rain Disrupts Travel Preparations and Reconstruction Efforts

केदारनाथ में हो रही बारिश बन रही तैयारियों में बाधक

केदारनाथ धाम में बीते कई दिनों से मौसम ने सबकी परेशानियां बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश से जहां विभिन्न यात्रा तैयारियों में लगे लोगों को अव्यवस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 20 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ में हो रही बारिश बन रही तैयारियों में बाधक

केदारनाथ धाम में बीते कई दिनों से मौसम ने सबकी परेशानियां बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश से जहां विभिन्न यात्रा तैयारियों में लगे लोगों को अव्यवस्थाएं पैदा हो रही हैं वहीं पुर्ननिर्माण कार्यो में भी बाधा पैदा हो रही है। मौसम से केदारनाथ में ठंडक भी लगातार जारी है। बीते तीन दिनों से केदारनाथ धाम में दोपहर बाद बारिश हो रही है। जिससे यहां पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी एवं पुर्ननिर्माण कार्य में लगी अनेक कंपनियों के कार्मिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। सबसे बड़ी दिक्कत बारिश के बीच गौरीकुंड से 16 किमी पैदल मार्ग होते हुए धाम पहुंचना है। जबकि इसके साथ ही केदारनाथ धाम में टेंट लगाने के साथ ही अन्य बाहरी कामों में जुटे लोगों को परेशानी हो रही है। पुनर्निर्माण में जुटे बुड स्टोन के साथ ही कई अन्य कम्पनियों के सामने भी बारिश से कई तरह की चुनौतियां आ रही है। बारिश में भीगकर काम करने से मजदूरों के स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना है।

रविवार को केदारनाथ धाम में एक ही घंटा मौसम खुला रहा जबकि सुबह भी बारिश हुई और फिर दोपहर बाद से लेकर सांय तक रिमझिम बारिश लगी रही। हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है। बता दें कि अब केदारनाथ यात्रा शुरू होने में महज 11 दिन का समय शेष रह गया है ऐसे में यात्रा तैयारियों को समय पर पूरा करने में भी यात्रा से जुड़े विभागों के सामने भी बड़ी चुनौती है। वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को दिनभर केदारनाथ में बारिश रही। हालांकि एक घंटे करीब मौसम साफ रहा। बारिश से यात्रा तैयारियां करने में दिक्कतें आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।