राज्यपाल गुरमीत सिंह 5 को आएंगे केदारनाथ धाम
उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह आज केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे। वे पूजा अर्चना के साथ बाबा केदार के दर्शन करेंगे। प्रशासन ने राज्यपाल के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को...

उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह आज सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान राज्यपाल एक दिवसीय भ्रमण में केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। प्रशासन ने राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल आज 5 मई सोमवार प्रातः देहरादून से प्रस्थान कर केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां उनके द्वारा केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही बाबा केदार के दर्शन किए जाएंगे। इसके बाद राज्यपाल चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के चलते यात्रा मजिस्ट्रेट आईएएस दीपक सेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, नायब तहसीलदार बीरम सिंह, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ लोकेंद्र बिष्ट, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, अभिहीत अधिकारी मनोज सेमवाल, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर व अन्य अधिकारियों को राज्यपाल के केदारनाथ धाम आगमन से विदाई तक के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।