गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां प्रकाशोत्सव मनाने का निर्णय
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें प्रकाशोत्सव को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें हुक्मनामा,...

नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां प्रकाशोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। तैयारियों के लिए चर्चा हुई गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छ प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए कुल 15 प्रस्तावों पर सहमति जतायी गयी। सोमवार को आयोजित प्रबंध कमेटी की बैठक में हुक्मनामा तथा अजायबघर एलईडी हाल से सुसज्जित करने का निर्णय लिया। जिसमें सिख इतिहास की जानकारी नयी पीढ़ी को हो सके। फार्मों में अण्डरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। दरबार साहिब में एसी व नया झूमर लगाने, सुरक्षा के लिए नये 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने, मीटिंग हाल के पास थचार नये बाथरूम , मैट खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। यहां महासचिव अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश कौर, सचिव हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह पन्नू, सुखवंत सिंह पन्नू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।