न्यू लाइट में टॉपर छात्रों को विधायक ने किया सम्मानित
नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल में कक्षा नर्सरी से नौ तक वार्षिक परीक्षाफल घोषित किए गए। विधायक गोपाल सिंह राणा, प्रबंधक मलूक सिंह खिण्डा और प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर ने टॉपर छात्रों को मेडल देकर...

नानकमत्ता। न्यू लाइट स्कूल में कक्षा नर्सरी से नौ तक वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया l विधायक गोपाल सिंह राणा, प्रबंधक मलूक सिंह खिण्डा, प्रधानाचार्या डॉ. बलजीत कौर ने कक्षाओं में टॉपर रहे छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। कक्षा एनसी में सौरभ, एलकेजी में कुनाल राणा, यूकेजी में शिवन्या और गुरप्रीत, कक्षा प्रथम में शोभा, कक्षा दो में अगम बत्रा, कक्षा तीन में महक प्रजापति, कक्षा चार में रमनदीप कौर, कक्षा पांच में गुरदयाल सिंह, कक्षा छह में आराध्या, कक्षा सात में प्रभजोत कौर, कक्षा आठ में मननीत कौर, कक्षा नौ में अक्षदीप कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।