Attempted Murder in Rampura Police Begin Investigation After Poison Attack युवक पर जानलेवा हमले में आरोपियों पर केस , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAttempted Murder in Rampura Police Begin Investigation After Poison Attack

युवक पर जानलेवा हमले में आरोपियों पर केस

रुद्रपुर के रम्पुरा इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी तीन बाइकों पर आए और युवक की आंखों में जहरीला पदार्थ डालकर चाकू से वार किया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 30 March 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर जानलेवा हमले में आरोपियों पर केस

रुद्रपुर। रम्पुरा इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 25 फाजलपुर महरौला निवासी गुरबचन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मार्च की रात वह अपने घर के बाहर खड़े थे। आरोप लगाया कि रम्पुरा के रहने वाले अनिल, कशिश, कल्लू समेत 2-3 अज्ञात लोग तीन बाइकों पर आए और अचानक उनकी आंखों में जहरीला पदार्थ डाल दिया। इससे वह दर्द से तड़प उठे। इस दौरान आरोपियों ने उन पर चाकू से गर्दन, पीठ और सीने पर वार कर जान से मारने की कोशिश की। हमले के दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर उन्हें मृत समझकर फरार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों को 57 टांके लगाने पड़े। बताया कि वह आरोपियों के घर पहचानता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।