बिहार का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर भारत की आत्मा: संजय राय
बिहार दिवस पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत छठ पूजा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप
रुद्रपुर, संवाददाता। बिहार दिवस पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत छठ पूजा समिति सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि बिहार का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर भारत की आत्मा है। आज बिहार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को अग्रणी राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने देशभर में बसे बिहारी मूल के लोगों से कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने-अपने गांव जाकर भाजपा को विजयी बनाने के लिए जन समर्थन जुटाएं। अंत में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस बार छठ पूजा अपने गांव में मनाएंगे और बिहार को फिर से प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में अपना योगदान देंगे। यहां पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया। यहां छठ पूजा समिति खटीमा, गांधीनगर, मेलाघाट, सितारगंज, साधुनगर, किच्छा, पंतनगर, रुद्रपुर, गदरपुर, गूलरभोज, बाजपुर, जसपुर, काशीपुर, लालकुआं, हल्द्वानी के साथ जिला संयोजक राकेश सिंह, सहसंयोजक राम अवतार, तेज बहादुर, रामकुमार, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, गोल्डी गोरया, ठाकुर संजीव सिंह, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरेंद्र मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, पुदीना साहनी, नारायण पाठक, योगेंद्र मणि तिवारी, प्रदीप सिंह, नारायण सिंह, धीरज सिंह, दीपक मिश्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।