पिंकश फाउण्डेशन की ओर से छात्राओं को दिये टिप्स
सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में पिंकश फाउण्डेशन की ओर से नारी सम्मान योजना के तहत छात्राओं के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उददेश्य

सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में पिंकश फाउंडेशन की ओर से नारी सम्मान योजना के तहत छात्राओं को कार्यशाला में स्वावलंबी बनाने एवं उन्हें होने वाली निजी समस्याओं से निजात पाने के कई टिप्स दिए गए। सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य संयोजक उपासना ने कक्ष छह से लकर 12वीं तक के सभी छात्राओं को खुद को स्वस्थ रखने व निजी समस्याओं से होने वाली कई परेशानियों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दीं। छात्राओं को अपना वर्चस्व बनाने के लिए प्रेरित किया। यहां प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट, उप प्रबंधक हिमांशु खर्कवाल, प्रधानाचार्य मनिंदर सिंह गुलाटी, प्राइमरी प्रभारी ममता बिष्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।