बारिश से गेहूं की कटाई रुकी
सितारगंज में गुरुवार की तड़के हुई बारिश से किसानों की गेहूं की कटाई रुक गई है। किसानों को और बारिश होने की चिंता है, जिससे फसल को नुकसान हो सकता है। पिछले एक सप्ताह में दो बार की बारिश ने कटाई के काम...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 04:47 PM

सितारगंज। गुरुवार की तड़के से हुई बारिश से गेहूं की कटाई रुक गयी है। किसानों ने और अधिक बारिश होने पर गेहूं की फसल के नुकसान की आशंका जतायी है। पिछले एक सप्ताह में दो दिन बारिश से गेहूं कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। गेहूं की फसल खेतों में तैयार है। कम्पाइन उपलब्ध नहीं हो पाने से कटाई में देरी हो रही है। मंगलवार को बारिश से खेते गीले हो गये हैं। गेहूं में भी नमी है। किसानों ने बताया कि मौसम साफ होने पर गमी कम होने के बाद गेहूं कटाई में तेजी आयेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।