Kashipur Mayor Deepak Bali Inaugurates Road Construction Projects Worth 1 24 Crore मेयर ने किया 1.24 करोड़ की सात सड़कों का शिलान्यास, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKashipur Mayor Deepak Bali Inaugurates Road Construction Projects Worth 1 24 Crore

मेयर ने किया 1.24 करोड़ की सात सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने चार वार्डों में एक करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपए की लागत से सात सड़कों का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 1, 3, 13 और 38 में सड़क और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। मेयर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
मेयर ने  किया 1.24 करोड़ की सात सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने चार वार्डो में एक करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सात सड़कों का शिलान्यास किया। शुक्रवार को मेयर बाली ने वार्ड नंबर एक में वार्ड पार्षद बीना नेगी, बूथ अध्यक्ष ज्योतिरमय बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश नेगी पूर्व पार्षद दीप जोशी के साथ गजपाल के मकान से दिनेश नेगी के घर तक, नंबर 3 में पार्षद अनिल कुमार, बूथ अध्यक्ष चंद्रभान, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार, मीनाक्षी आदि के साथ रंजीत गुप्ता के मकान से गुन्नू सिंह के घर तक और इसी वार्ड में आनंद कुमार की दीवार से भोला वाली पुलिया तक सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 13 व वार्ड 38 में भी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।यचहां पार्षद गुंजन प्रजापति, पूर्व पार्षद देव प्रजापति, बूथ अध्यक्ष अशोक सैनी, शक्ति केंद्र संयोजक हर स्वरूप , पार्षद अशोक सैनी, पिंटू सैनी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मेयर ने ज्ञानार्थी मीडिया में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया और बच्चों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा के लिए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।