Local Man Dies After Struck by Stray Bull Community Outrage Over Animal Control सांड की टक्कर से पालेज में चौकीदारी करने वाले बुजुर्ग की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLocal Man Dies After Struck by Stray Bull Community Outrage Over Animal Control

सांड की टक्कर से पालेज में चौकीदारी करने वाले बुजुर्ग की मौत

किच्छा में 66 वर्षीय तरुण कुमार की लावारिस सांड के टक्कर से मौत हो गई। स्थानीय लोग प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि लावारिस जानवरों के कारण लोगों की जान जा रही है। तरुण को गंभीर चोटें आईं और उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 6 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
सांड की टक्कर से पालेज में चौकीदारी करने वाले बुजुर्ग की मौत

किच्छा। लावारिस सांड के टक्कर मारने से पालेज में चौकीदारी करने वाले 66 वर्षीय की मौत हो गयी। बुजुर्ग की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों को आरोप है कि लावारिस जानवरों के कारण लोगों की मौते हो रही है। लेकिन प्रशासन लावारिस पशुओं का इंतजाम नहीं कर रहा है। 66 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र कष्ण चक्रवर्ती निवासी रेलवे कालोनी किच्छा बेनी मजार के पास पालेज में चौकीदारी करता था। रविवार सांय लावारिस सांड ने तरुण को टक्कर मार दी। इस घटना में तरुण को गंभीर चोट लगी। तरुण के शोर शराबा करने पर मौके पर अन्य व्यक्ति पहुंच गये।

तरुण को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर कर दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान तरुण की मौत हो गयी। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद तरुण का शव उसके परिजनों को सौप दिया गया। तरुण की मौत से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।