हिमांशु जोशी बने सितारगंज के तहसीलदार
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हिमांशु जोशी को सितारगंज तहसीलदार पद पर नियुक्त किया है। पूजा शर्मा को खटीमा का तहसीलदार बनाया गया है। अन्य राजस्व अधिकारियों को भी विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित किया...

सितारगंज। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हिमांशु जोशी को सितारगंज तहसीलदार पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सितारगंज में तैनात तहसीलदार पूजा शर्मा को खटीमा का तहसीलदार बनाया गया है। हिमांशु जोशी जिला कार्यालय में संबद्ध थे। इसके अलावा नानकमत्ता उपतहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक अजय शर्मा, जगदीश फर्त्याल, रामअवतार को खटीमा स्थानान्तरित किया है। सितारगंज में तैनात साधना रानी को किच्छा, अनंत शर्मा, भूपेंद्र बिष्ट को खटीमा, आकांक्षा जोशी को बाजपुर स्थानांतरित किया है। रुद्रपुर तहसील में तैनात सुशील कुमार को सितारगंज, खटीमा में तैनात पवन कोहली, आरती आर्या, नीता चौहान को सितारगंज तहसील में तैनाती दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।