इस्पात इंडस्ट्री में चोरों का धावा, डेढ़ लाख रुपये चुराये
किच्छा में चोरों ने हल्द्वानी बाईपास स्थित देव दुलारी इस्पात इंडस्ट्री में घुसकर कार्यालय का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। फैक्ट्री स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र...

किच्छा। चोरों ने हल्द्वानी बाईपास स्थित देव दुलारी इस्पात इंडस्ट्री में घुसकर कार्यालय का ताला तोड़ कर अलमारी से डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। इंडस्ट्री के स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हल्द्वानी बाईपास स्थित काली मंदिर के सामने विजय कुमार अग्रवाल मंटू की देव दुलारी इस्पात इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। मंगलवार रात्रि चोर फैक्ट्री के अंदर घुस गये और कार्यालय का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कार्यालय में रखी अलमारी से डेढ़ लाख चुरा लिये। सुबह जब विजय कुमार अग्रवाल फैक्ट्री पहुंचे तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। फैक्ट्री स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।