दो अलग-अलग सड़क हादसों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शहर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष

रुद्रपुर। डीएम ने शहर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट को जांच अधिकारी नामित किया है। पहली घटना 3 फरवरी 2025 को पुरानी तहसील के सामने हादसे में आकाश कुमार की मौत हो गई थी। दूसरी घटना 6 फरवरी को परशुराम तिराहा फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई। यहां एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक समेत प्रशांत गंगवार, विजयपाल, अरविंद, प्रकाश चंद्र, अशोक और उमेश घायल हो गए। जांच अधिकारी एवं एसडीएम मनीष बिष्ट ने कहा कि यदि किसी के पास इन घटनाओं से जुड़ी कोई जानकारी या साक्ष्य है तो वह एक सप्ताह के भीतर एसडीएम कार्यालय में आकर दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।