SDM Dismantles Illegal Meat Stalls on Railway Station Road एसडीएम ने रेलवे स्टेशन के सामने से हटाया अतिक्रमण, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSDM Dismantles Illegal Meat Stalls on Railway Station Road

एसडीएम ने रेलवे स्टेशन के सामने से हटाया अतिक्रमण

किच्छा में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने रेलवे स्टेशन रोड पर मीट विक्रेताओं के फड़ खोखे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 29 April 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने रेलवे स्टेशन के सामने से हटाया अतिक्रमण

किच्छा, संवाददाता एसडीएम ने अभियान चलाते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर स्तिथ मीट मछली विक्रेताओं के लगभग एक दर्जन फड़ खोखे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। जिससे अतिक्रमकरियो में हड़कंप मच गया। अतिक्रमकरियो ने एसडीएम से अस्थाई व्यवस्था की मांग की। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमकरियो से चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है। बगैर लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने पालिका प्रशासन को लेकर रेलवे स्टेशन रोड पर मीट विक्रताओं के फड़ खोखे को अभियान चला कर जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। जिससे अतिक्रमकरियो में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बगैर लाइसेंस मीट बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी आदि का सत्यापन किया जाएगा। अभियान के दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।