Suspicious Death of Young Woman in Sisouna Sister Accuses Neighbor of Murder युवती की गला घोंटकर हत्या की जताई आशंका, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSuspicious Death of Young Woman in Sisouna Sister Accuses Neighbor of Murder

युवती की गला घोंटकर हत्या की जताई आशंका

सितारगंज के सिसौना में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी बहन ने पड़ोसी युवक पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवती आरती राणा का तलाक हो चुका था और वह अपनी बेटी के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 10 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
युवती की गला घोंटकर हत्या की जताई आशंका

सितारगंज, संवाददाता। सिसौना में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की पड़ोसी के घर में हुई मौत के मामले में बहन ने हत्या की आशंका जताई है। युवती की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्राम सिसौना निवासी सुविता देवी पत्नी हरचरन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन आरती राणा गांव में ही रहती थी। उसका विवाह गांव बमनपुरी में हुआ था, जिससे उसकी एक पुत्री भी है। उसका तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह अपनी पुत्री के साथ मायके आकर रहने लगी। आरती का पड़ोस में आना-जाना था। कई बार वह पड़ोस में रुक जाती थी। घटना की रात को भी आरती पड़ोसी युवक के घर रुकी थी। सुविता के अनुसार, मंगलवार रात करीब ढाई बजे पड़ोसी युवक ने उसकी बड़ी बहन परवीन को फोन किया। नींद में होने के कारण उसकी बहन फोन नहीं उठा पाई। पता चलने पर परवीन ने रात में करीब तीन बजे दोबारा बहन आरती के नंबर पर फोन किया, जिसे पड़ोसी युवक ने रिसीव किया। युवक ने बताया कि उसकी बहन आरती ने फांसी लगा ली है। रात में वह परिजनों के साथ पड़ोसी युवक के घर पहुंची तो देखा कि आरती कमरे में बेड के पास नीचे पड़ी है। साथ ही एक कंबल, एक चेक शर्ट और एक सफ़ेद चुन्नी पंखे के कुंडे से लटक रही है। वहां शर्ट की एक बाजू भी टेबल पर पड़ी मिली। बताया कि पड़ोसी युवक के नाक और गले में नाखून के निशान देखे थे। आरोप लगाया कि उसकी बहन आरती की गला घोंटकर हत्या की गई है। गुमराह करने के लिए पंखे में कबल, शर्ट और चुन्नी टांग दी गई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।