ट्रांजिट कैंप में किशोर की संदिग्ध हालात में मौत
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ किशोरों पर 16 साल के दीपक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। दीपक को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है,...

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ किशोरों पर एक किशोर से मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप है। मामले में आरोपी किशोर फरार बताए जा रहे हैं। वहीं परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजन बेहोश हुए किशोर को दो अस्पताल लेकर गए। यहां से कोई उम्मीद न जगने पर उसे लेकर यूपी रवाना हो गए। किशोर की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अब तक पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं है और न ही किशोर का शव समाचार लिखे जाने तक रुद्रपुर पहुंचा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी भद्रावल राठौर ठाकुर नगर ट्रांजिट कैंप में रहते हैं। उनकी किराने की दुकान है। बताया जा रहा है कि भद्रावल राठौर का 16 साल का पुत्र दीपक गुरुवार दोपहर बाइक पर नमक के दो कट्टे लेकर ठाकुर नगर स्थित किराने की दुकान पर जा रहा था। इसी बीच ठाकुर नगर में कुछ किशोर बाइक से नमक के कट्टे खींचने लगे। दीपक के विरोध करने पर वे हमलावर हो गए। आरोप है कि उन्होंने दीपक को पकड़कर उसका गला दबा दिया, जिससे दीपक बेहोश होकर गिर गया। वहीं इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दीपक को पहले जिला अस्पताल और उसके बाद दूसरे अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने नाउम्मीदी जताई तो दीपक के माता-पिता उसे लेकर मनौना धाम बदायूं चले गए। बताया जा रहा है कि दीपक की मौत हो गई। मृतक के चाचा ओम राठौर ने ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि किशोरों पर दीपक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। दीपक की मौत की सूचना मिली है। हालांकि अभी परिजन यूपी में हैं और शव रुद्रपुर नहीं पहुंचा है। मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की सूचना पर मौका मुआयना किया गया।
कोट...
ट्रांजिट कैंप में एक किशोर की गला दबाकर हत्या करने का परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि किशोर को पहले रुद्रपुर के दो अस्पताल में ले जाया गया और इसके बाद परिजन उसे लेकर यूपी रवाना हुए। किशोर की मौत की सूचना है। परिजनों के आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।