खटीमा: तालाब ने पिता के 15 दिन बाद पुत्र को भी निगला
मेलाघाट के वन महोलिया में एक युवक का तालाब में गिरने से डूबकर निधन हो गया। बारिश के दौरान हुए इस हादसे में युवक के पिता की भी 15 दिन पहले तालाब में डूबने से मौत हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर...
खटीमा, संवाददाता। मेलाघाट के वन महोलिया में बुधवार रात एक युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। हादसे के समय बारिश भी हो रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इसी तालाब में 15 दिन पहले युवक के पिता की भी डूबने से मौत हो गई थी। मेलाघाट के वन महोलिया निवासी 40 वर्षीय सुभाष पुत्र स्व. रामचंदर बुधवार रात करीब नौ बजे गांव स्थित तालाब के पास गया था। इसी दौरान वह पैर फिसलने से अचानक तालाब में गिर गया। तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। इस पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बामुश्किल युवक को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने झनकईया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सुभाष खेती किसानी करता था। वह अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्री ज्योति, पुत्र अनमोल व अरमान को रोता-बिलखता छोड़ गया है। सुभाष का एक छोटा भाई सुदर्शन है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले सुभाष के पिता रामचंदर की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। परिवार में दो मौतें होने से कोहराम मचा है। झनकईया थाना प्रभारी देवेंद्र गौरव ने बताया कि परिवार के लोगों के मना करने के बावजूद युवक तालाब किनारे चला गया था। पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। यह घटना परिवार के लोगों के सामने ही घटी, जब तक युवक को निकालते, तब तक उसकी मौत हो गई थी। उस समय बारिश भी तेज थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।