Uttarakhand ITI Students to Receive Training from Power Transmission Corporation पिटकुल पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण देगा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand ITI Students to Receive Training from Power Transmission Corporation

पिटकुल पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण देगा

पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन आफ उत्तराखण्ड लिमिटेड यानि पिटकुल प्रशिक्षण देगा। बुधवार को कैबिनेट मंत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 9 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
पिटकुल पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण देगा

सितारगंज, संवाददाता। पर्वतीय क्षेत्र के आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) प्रशिक्षण देगा। बुधवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष पिटकुल के मुख्य अभियंता एचएस हयांकी व कौशल विकास निदेशक संजय कुमार के बीच एमओयू साइन हुआ। इसके अलावा ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के निदेशक एके नायर व निदेशक के मध्य भी आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण के लिए करार पर हस्ताक्षर हुए। बुधवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेले आईटीआई सितारगंज में लगाया गया। मेले का शुभारंभ कौशल विकास और रोजगार, पशु पालन डेयरी विकास, गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। यहां विभिन्न कंपनियों ने प्रशिक्षण के लिए आईटीआई के छात्रों का चयन किया। यहां 20 कंपनियों ने भागीदारी की। 250 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें 136 प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ। टाटा मोटर्स पंतनगर ने 43 आवेदकों को नियोजन पत्र वितरण किया। मंत्री बहुगुणा ने काशीपुर से पास आउट प्रशिक्षार्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कंपनियां रोजगार देने संस्थानों में पहुंच रहीं हैं। पिछले तीन वर्षों में आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को प्रशिक्षण के साथ उद्योगों में प्रशिक्षण देने, रोजगार देने के लिए एमओयू साइन हो रहे हैं। यहां हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, नगरपालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, निदेशक संजय कुमार, संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, दीपक गुप्ता, रवि रस्तोगी, प्रधानाचार्या इतिका त्यागी, सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली, स्मिता अग्रवाल, जगप्रीतम टम्टा, आनंद प्रसाद, बीएस रावत, अनिल कुमार सैनी, बसंत बल्लभ जोशी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।