सरकारी नाला का अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग
सरकारी नाला को पाटकर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि गांव से सटे सरकारी नाला को एक भूमाफिया ने अतिक्रमण
दिनेशपुर, संवाददाता। सरकारी नाला को पाटकर अतिक्रमण करने वाले भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि गांव से सटे सरकारी नाला को एक भूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया। अतिक्रमण से गांव से निकलने वाली पानी का रास्ता भी अवरूद्ध हो चुका है। ग्रामीणों नें मामले में संबंधित अधिकारी तथा सीएम पोर्टल में भी शिकायत की। जिसमें जांच टीम मौके पर पहुंचकर सरकारी नाला की जमीन को चिह्नित भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम कनटोपा में स्थित सरकारी नाला पर अतिक्रमण कर व्यापारिक गोदाम बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग अधिकारियों को अतिक्रमण की जानकारी दी। मौके स्थल पर उपनिरीक्षक नसीम हुसैन ने एक टीम गठित कर अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया की मौके का विभाग की टीम निरीक्षण करेगी। इस दौरान सुमंगल राय, दीपांकर बाला, आनंद राय, रवि ढाली, राजकुमार, सुभास मलिक, नटू, श्याम विश्वास, विनय, सुशांत गुरु, विश्वनाथ, कृष्णा, सुब्रत, सुबोध, कृष्णा पासवान, राजू, मुकेश, उन्नति, रीवा,रीना, शकुंतला पुतुल, बबीता, संतोषी, शेफाली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।