Women Protest for Missing Minor in Rudrapur Under Former MLA s Leadership नाबालिग की बरामदगी को एसएसआई का किया घेराव, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWomen Protest for Missing Minor in Rudrapur Under Former MLA s Leadership

नाबालिग की बरामदगी को एसएसआई का किया घेराव

रुद्रपुर में नाबालिग के लापता होने के लगभग एक महीने बाद, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में महिलाओं ने कोतवाली में एसएसआई का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द नाबालिग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 23 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग की बरामदगी को एसएसआई का किया घेराव

रुद्रपुर, संवाददाता। लगभग एक माह से लापता रम्पुरा निवासी नाबालिग की बरामदगी की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में महिलाओं ने कोतवाली में एसएसआई का घेराव कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई तो वे कोतवाली में धरना देंगे। शुक्रवार को काफी संख्या में महिलाएं पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन कर एसएसआई ललित मोहन रावल का घेराव कर नाबालिग की बरामदगी की मांग की। ठुकराल ने कहा कि नाबालिग को ढूंढ़ने में पुलिस का रवैया ढीला और अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस ने नाबालिग को बरामद नहीं किया तो वह एसएसपी से मिलेंगे।

साथ ही कोतवाली में धरना देंगे। इस मौके पर अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, चंद्रपाल कोली, सूरजमुखी, सार्वती, कुषमा, शकुंतला, लतेली, बिरमा देवी, रमावती देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी, विमला, लज्जावंती, प्रेमवती, किरन, नंदी देवी, पूजा, संतोष देवी, रोशनी, कोमल, कृति, सीता, गीता, सरिता, उर्मिला, राम बेटी, पूनम, ज्योति, मिथलेश देवी, आशा देवी, सेलेखा, लक्ष्मी, कुसुम, नेमवती, सरवती आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।